Hindi Shayari with New year shayari
Hindi Shayari with New year shayari
1. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
2. सदा दूर रहो ग़म कि परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पुरा हो आपका,
यहीं दूआ है दिल कि गहराइयों से।
नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं
3. मुबारक हो तुम्हें नव वर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर ना आये तेरी जिंदगी में,
यहीं है दोस्त अपनी तमन्ना।
4. ये फुल ये खुशबू ये बहार
तुमको मिले ये सब उपहार
आसमां के चांद और सितारे
इन सब से तुम करो श्रृंगार
तुम खुश रहो आवाद रहो...
खुशियों का हो ऐसी फुहार
हमारी ऐसी दूआ है हजार
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए
जीवन में मिले तुम्हें इतना प्यार।
5. अगर आपको कोई रोकता है,
टोकता है,आपका वक्त मांगता है,
तो आप बहुत किस्मत वाले हैं,
क्योंकि Care करने वाले
किस्मत वालों को ही मिलते हैं,
उनकी कदर किजिए क्योंकि
ये एक बार जो ग़म हो
जाए तो जिंदगी भर नहीं मिलते।
6. हाथ में नमक लिए ये सितमगर
सोचते क्या हो,
हजारों ज़ख्म है दिल पर
मेरे जहां चाहे वहां छिड़क दो।
7. जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े,
तो मेरी सांसे भी ले जाना,
क्योंकि तुम्हारे बिना ये,
मेरे किसी काम का नहीं।
8. मोहब्बत चाहे कितनी भी सच्ची करलो,
लेकिन लोग सच्ची मोहब्बत
नहीं अच्छी शक्ल देखते हैं।
9. प्यार हो जाता है, करता कौन है,
हम तो कर देंगे प्यार में
जान भी कुरबान,
लेकिन पता तो चले कि
हमसे प्यार करता कौन है।
10. प्यार में जुदाई भी होती है,
प्यार में बेवफाई भी होती है,
थाम के देख मेरा हाथ
पता चलेगा प्यार में सच्चाई भी होती है।
11. पुराना साल हो रहा है सबसे दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो
धुम मचा लो धुम मचा लो धुम।
नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं
12. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे ग़म,
न्यू इयर 2022 को हम सब करें Welcome.
Happy New year 2022
13. हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं
Comments
Post a Comment