Hindi Shayari
Hindi Shayari
1. मोहब्बत करने चला है,
तो कुछ अदब भी सिखा देना ए मेरे दोस्त...
इसमें हंसते साथ हैं,
पर रोना अकेले ही पड़ता है।
2. हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमें
कि तुझे दुनिया से छीन लूं,
लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले
इतना हक तो मैंने खुद को नहीं दिया।
3. तड़प के देखो किसी की चाहत में,तो पता चलेगा,
कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है।
4. बेवजह है तभी तो प्यार है,
वज़ह होती तो व्यापार होता।
5. छू तुझे या तुझमें ही बस जाऊं...
लब्ज लिखूं या ख़ामोश हो जाऊं..
करूं- इश्क या करूं- मोहब्बत...
थोड़ा सा तो दिखा प्यार...
जिससे मैं तुझ में ही बस जाऊं।
6. मैंने तो उसका सिर्फ दिल चोरी किया था, लेकिन अब
तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने कि प्लानिंग में है।
7. मेरी बराबरी ना करो दोस्तो,
मेरे Status का इंतजार तो तुम्हारी Item भी करती है।
8. वो बोला प्यार करते हो तो उसका
# Proof दो,
मैंने कहा अरे पागल#
# Facebook में मेरा # Profile ओपन करके देख,
मेरे # Status कि सारी # Property तेरे ,
नाम करके रखी है।
9. तेरी मोहब्बत से मुझे इंकार नहीं,
कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं,
तुझसे वादा है साथ निभाने का,
पर मुझे अपनी सांसों पर एतबार नहीं।
10. तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो मगर
हमने हमारी दुनिया में तुम्हें रानी का दर्जा दे रखा है।
11. दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पान नहीं आता,
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।
12. आंखों में आ जाते हैं आंसू,
फिर भी लबों पे हंसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।
13. फुल जब मांगते हैं बरसों दुआ,
तब बहारों कि कली खिलती है,
तुम तो आई हो कही जन्नत से,
ऐसी महबूबा जमाने में कहां मिलती है।
14. इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,
समझो उसका वक्त खराब आ जाता है,
महबूब आये या ना आये,
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है।
15. मेरी वफ़ाऐ याद करोगे,
रोओगे फरियाद करोगे,
मुझको तो बर्बाद किया है,
अब ओर किसको बर्बाद करोगे।
Comments
Post a Comment