Hindi Shayari
Hindi Shayari
1. हर रोज़ आपसे मिलने का दिल करता है,
कुछ सुनने और सुनाने का दिल करता है,
था आपके मनाने का ऐसा अंदाज,
कि फिर से रूठ जाने का दिल करता है।
2. सुन पगली तेरा दिल भी धड़केगा,
तेरी आंख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालुंगा,
कि हर पल मुझसे मिलने के लिए तड़पेगी।
3. उन्हें देखा फिर से दर्द उठा,
पर उनको देखें बिना रहा नहीं जाता,
ऐसा क्यों करती है तू ऐ जिंदगी,
क्या तुम्हें हमसे ख़ेले बगैर रहा नहीं जाता।
4. कि मैं अपने गीत गज़लो से,
उसे पैगाम करता हूं,
उसी कि दी हुई दौलत,
उसी के नाम करता हूं।
5. हवा का काम है चलना,
दिया का काम है जलना,
वो अपना काम करती है,
मैं अपना काम करता हूं।
6. कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना,
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना
7. दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए, आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए, नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता, नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।
8. किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
9. हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!
10. हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समजाना,
यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।
Comments
Post a Comment