Hindi Shayari
Hindi Shayari
1. ऐ काश कोई खुशीयों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक खुशी,
चाहे उसकी किमत मेरी जान होती।
2. हमारी गलतियों से कभी टुट मत जाना,
हमारी शरारत से रूठ कभी मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमें भुल मत जाना।
3. प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
जिंदगी भर आपको भुला ना सकेंगे,
आप ही हमारे होंठों कि हंसी हो,
अगर जिंदगी में ना मिले तो चाह
कर भी कभी मुस्कुरा ना सकेंगे।
4. चांद को भी मिल गई चांदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हजारों का क्या होगा।
5. जब हमें धोखा मिला प्यार में,
तो जीवन में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,
पर मोहल्ले में दुसरी आ गई।
6. तेरे चेहरे पे मेरा ही नुर होगा,
फिर ना कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे हैं उस दिन क्या खुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में नाम का सिंदुर होगा।
7. तेरे साथ रंगों से भरा है मेरा ये संसार,
तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार,
तुम ही मेरे दिल के हर कोने में बसता है,
क्योंकि दिल तेरा ही करता है हमेशा इंतजार।
8. आपका होना किसी कि खुशी है,
आप किसी कि आंखों कि रोशनी है,
आप सदा यूं ही मुस्कुरातें रहना,
क्योंकि आप किसी कि होंठों कि हंसी है।
9. कोई चांद से मोहब्बत करता है,
कोई सुरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।
10. हर पर्वत को झुका नहीं सकते,
हर दरिया को सुखा नहीं सकते,
तुम हमें भुल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हें कभी भुला नहीं सकते।
11. सफ़र वहीं तक जहां तक तुम हो,
नज़र वहीं तक जहां तक तुम हो,
वैसे तो हजारों फुल खिलते हैं गुलशन में,
खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो।
12. दो बातें उनसे कि तो दिल का दर्द खो गया,
लोगों ने हमसे पुछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूं हीं मुस्कुरा कर रह गए,
अब कैसे कहें हमें भी प्यार हो गया।
13. हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
14. तुझ पर ऐतवार करना है,
दिल जान से प्यार करना है,
मेरी ख्वाइश ज्यादा नहीं बस इतनी है,
तुझे हर लम्हें में अपना बनाकर रखना है।
15. अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको,
राह में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,
इश्क के सफ़र पर ले जाना है तुझको।
16. तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो नहीं चाहा था हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।
17. आग सुरज में होती है,
पर जलना ज़मी को पड़ता है,
मोहब्बत निगाहों से होती है,
पर तड़पाना दिल को पड़ता है।
18. मुझे तो ना कोई आसमान चाहिए,
मुझे तो ना कोई जहां चाहिए,
तु तो सितारों कि एक महफ़िल है,
बस उस पुरी महफ़िल में से बस एक तु चाहिए।
19. मैंने कहा जान है तु मेरी,
मैंने कहा जिंदगी है तु मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने कि सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तु मेरी।
20. वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भुल कर जिये कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बनकर,
वो बात और है जिंदगी वफ़ा ना करे।
21. बस एक छोटी सी हां कर दो,
बस इस तरह मेरे नाम सारा जहां कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो।
Comments
Post a Comment