Hindi Shayari
Hindi Shayari
1. इश्क सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
इश्क नहीं किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
2. आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आंखों में है,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है।
3. कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और कि ख्वाइश ना रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
4. आप दिल से दुर हैं और पास भी,
आप लवों कि हंसी हो, और आंसु भी,
आप दिल का सुकुन हो, और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो, और एक सपना भी।
5. खुदा से बस आपकी खुशी मांगते हैं,
दुवाओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर कि मोहब्बत मांगते हैं।
6. ना चांद कि चाहत , ना तारों कि फरमाइश,
हर पल में हो तु मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
7. जाम पर जाम पिने से क्या फ़ायदा,
शाम को पिके सुबह को उतर जाएगी,
ज़रा दो घुट मेरे इश्क कि पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जाएगी।
8. हमसे एक वादा करो हमें रूलाओगे नहीं,
हालात जो भी हो कभी हमें भुलाओगे नहीं,
अपनी आंखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नहीं।
9. जब किसी रात आपको किसी कि याद सताए,
और ठंडी हवा आपकी बालों को सहलाये,
तो अपनी आंखें बन्द कर के सो जाना,
और चुपके से हम आपकी ख्वाबों में आ जाए।
10. ना गुलफाम चाहिए,ना कोई सलाम चाहिए,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिए,
और जिसको पी कर उड़ जाए होश हमारे,
हमारे लव्जो को तो ऐसा जाम चाहिए।
11. जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार होगा,
गुजर रहीं हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतजार होगा।
12. अब हम ना तुम्हें खोना चाहतें हैं,
अब ना तुम्हारी यादों में रोना चाहते हैं,
बस तुम्हारा साथ मिलें हमें हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
13. दिवाना हुं तेरा मुझे इंकार तो नहीं,
कैसे मैं कह दूं मुझे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों कि भी थी,
मैं अकेला इसका गुनाहगार तो नहीं।
14. ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नहीं इस दिवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
15. तेरे नजरों के तीर इतने शातिर है,
की पता नहीं चलता किसके खातिर है।
16. वो आंखों से अपनी शरारत करते हैं,
वो अपनी अदाओं से कयामत करते हैं,
हमारी निगाहें उनकी चेहरे से उठती नहीं,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करते हैं।
17. अगर तुम ना होते तो गज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता
ये तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थर को ताजमहल कौन कहता।
18. प्यार जो करता है,
उनका दिल भी अजीब होता हैै,
यार जैसा भी हो,
खुदा से भी अजीज होता है।
19. प्यार करना सिखा है,
नफ़रतो का कोई ठोर नहीं,
तु ही तु है इस दिल में,
दूसरा कोई और नहीं।
20. सुनो मेरी जान,
प्यार से प्यारी मेरी दिलरुबा,
मेरा ग़म कोई भी हो,
मेरी खुशी सिर्फ तुम ही हो।
Comments
Post a Comment