Hindi Shayari
Hindi Shayari
1. हम मौत को भी जीना सिखा देंगे,
बुझी हुई सम्मा को भी जला देंगे,
कसम तेरे प्यार कि है,
हम जब जायेंगें इस दुनिया से,
हम जाते हुए तुझे रुला देंगे।
2. जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े
तो मेरी सांसे भी ले जाना,
क्योंकि तुम्हारे बिना ये
मेरे किसी काम कि नहीं।
3. मोहब्बत चाहे कितनी भी सच्ची करलो,
लेकिन लोग सच्ची मोहब्बत
नहीं अच्छी शक्ल देखते हैं।
4. दूरियां बहुत है मगर पास
रहकर भी कोई खास नहीं होता,
और तुम तो मेरे दिल के इतने पास हो
की मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।
5. जिंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
है जो पास उसे संभाल कर रखना,
खो कर वो कभी दुबारा नहीं मिलता।
6. अपना प्यारा सा एक एहसास दे दो,
दिल में छोटी सी ही सही पर जगह ख़ास दे दो,
हमें प्यार है तुमसे जिंदगी से ज्यादा,
बना के हमें अपना जिंदगी को एक खुशी का साथ दे दो।
7. तुमको जान से प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून आंख का तारा बना लिया,
अब तुम साथ दो या ना दो तुम्हारी मर्जी,
हमने तो तुम्हें जिंदगी का सहारा बना लिया।
8. प्यार हो जाता है करता कौन है,
हम तो कर देंगे प्यार में
जान भी कुरबान,
लेकिन पता तो चले कि
हमसे प्यार करता कौन है।
9. सुनो गुलशन तो तुम हो मेरे,
दुनिया का में क्या करूं
नैनो में बस गए हो तुम,
नज़ारों का में क्या करूं।
10. प्यार वो नहीं जिसमें Attitude
और Ego हो,
प्यार तो वो है जिसमें एक रूठने
में Expert हो तो, दूसरा मनाने में
Perfect हो।
11. प्यार में जुदाई भी होती है,
प्यार में बेवफाई भी होती है,
थाम के देख मेरा हाथ पता
चलेगा प्यार में सच्चाई भी होती है।
12. एहसास के दामन में कभी आंसु गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमें आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल कि हालत,
कभी किसी आइने पर पत्थर गिरा कर देखो।
13. अगर निभाने कि चाहत हो दोनों तरफ़,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।
14. इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,
नफ़रत भी करते हैं प्यार के लिए,
उल्टी ही चाल चलते हैं प्यार करने वाले,
आंखें बन्द करते हैं दीदार के लिए।
15. ना कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,
अगर सबुत देने पर आया तो तू बदनाम हो जाएगी।
16. प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है कि इश्क मेंं सिर्फ़ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ऐ जमाना इसका दिवाना है।
17. दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रास्ते का कोई मुकाम नहीं होता,
अगर निभाने कि चाहत हो दोनों तरफ़,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।
18. बस एक छोटी सी हां कर दो,
और बस इस तरह मेरे नाम सारे जहां कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो।
19. वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भुला कर जिये कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,
वो बात और है जिंदगी वफ़ा ना करे।
20. मोहब्बत कि शमा जला कर तो देखो,
ये दिलों कि दुनिया सजा कर तो देखो,
तुझे हो ना जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नज़रे मिला कर तो देखो।
Comments
Post a Comment