Hindi Shayari
Hindi Shayari
1. मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों कि धड़कती हर आवाज़ तेरी है।
2. दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मन हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
3. अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मजाक किया करते इस जमाने में।
4. वफ़ा का दरिया कभी रूकता नहीं,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नहीं,
किसी के खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये ना समझना कि मुझे दुःखता नहीं।
5. कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमें एहसास नहीं है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नहीं है,
हमें उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते हैं कि ये कोई प्यार नहीं है।
6. हर बात में आंसु बहाया नहीं करते,
हर बात दिल कि हर किसी से कहा नहीं करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहां हर किसी को दिखाया नहीं करते।
7. जिस दिन तेरे बिन रह लू ,
उस दिन खुद को मिटा दूंगा,
मुझसे दूर जाने कि बातें मत कर,
दुनिया में आग लगा दूंगा।
8. कहने को बहुत कुछ बाकी है
तेरे साथ जिंदगी जीना बाकी है
खुद को खो के पाया है तुझे
यहीं बात तुझे समझना बाकी है।
9. मेरे हाथ में आपका हाथ हो,
जिंदगी भर आपका साथ हो,
उम्र तो यूंही गुजर जाएगी,
बस आपके प्यार में कुछ बात हो।
10. ज़रा सी बात पे नाराज हो जाना,
फिर कुछ देर बाद मुझे मनाना,
कैसे भुल जाऊंं तेरी वो हर बात,
जिसने सिखाया था मुझे हंसाना।
11. तुम्हें पाना मुश्किल नहीं था,
लेकिन तुम बदलने लगे थे,
मैं तो सिर्फ तुम पे मरता था,
तुम्हारे दिल में कितने आने लगे थे।
12. आदत हमारी कुछ ऐसी है,
तुझे कुछ कह नहीं पाऊंगा,
पर तू मुझसे दूर जाने कि बाते मत करना,
तेरे बिना कैसे रह नहीं पाऊंगा।
13. दिल नहीं लगता आपको देखे बिना,
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना,
आंख भर आती है यह सोच कर,
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना।
14. अपना प्यारा सा एक एहसास दे दो,
दिल में छोटी सी ही सही पर जगह ख़ास दे दो,
हमें प्यार है तुमसे जिंदगी से ज्यादा,
बना के हमे अपना जिंदगी को एक खुशी का साथ दे दो।
15. उन्होंने कहा बहुत बोलते हो
अब क्या बरस जाओगे,
हमने कहा जिस दिन चुप हो
गए तुम तरस जाओगे।
Comments
Post a Comment