कोरोना वायरस (कोविड-19) क्या है। कोरोना वायरस के लक्षण और निवारण को जानें।

 कोरोना वायरस (कोविड-19) क्या है। कोरोना वायरस के लक्षण और निवारण को जानें।

        

कोरोना वायरस के लक्षण एक मामुली ज़ुखाम से लेकर ज्यादा गंभीर रोगों कि वज़ह हो सकती है जैसे कि मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (Middle East Respiratory Syndrome: MERS) और सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम ( Severe Acute Respiratory Syndrome: SARS-COV)। कोरोना वायरस ज़ूनोटिक(Zoonotic) है जिसका अर्थ है पशुजन्य रोग। यह वायरस से इंसान और जानवर दोनों भुगत सकते हैं। यह वायरस को अभी "SARS-COV-2" का नाम रखा गया है

और इसकी वजह से आने वाली बिमारी को "Corona Disease 2019" जिसका संक्षिप्त नाम "COVID-19" है।

इस वायरस के बारे में सबसे पहले चीन के वुहान प्रांत में पता चला है जिसके बाद इसकी पहुंच करीबन 70 देशों में पाई गई।

कोरोना वायरस से कुछ लोग संक्रमित होने के बावजूद, इनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।

कोई लक्षण ना दिखने पर भी ये लक्षण हो सकते हैं। अगर आपको कोरोना हो गया है तो आपके साथ साथ उन सभी लोगों को यह संक्रमण हो सकता है जो आपके या आपके परिवार के संपर्क में आएं। ऐसी स्थिति में 14 से 21 दिन कि सेल्फ क्वारंटाइन (स्वयं संगरोध) करना अति आवश्यक है।

           


कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लक्षण कुछ इस तरह के होते हैं।


  1. बुखार 

  2. थकान

  3. सुखी खासी

  4. नाक का बंद होना

  5. बेहति नाक

  6. गले कि खराश

  7. सांस लेने में कठिनाई

ऐसा लक्षण अगर किसी व्यक्ति को पहले से है और अगर आप भी उसके संपर्क में कभी आ गए तो आपको भी कोरोना हो सकता है क्योंकि ये वायरस बहुत ही तेज़ी से फैलता है।


दोस्तों आप देखते होंगे कि आज भी कोरोना का लहर चल ही रहा  है और देश भर में इसका दबदबा बना हुआ है। आप जानते होंगे कि सबसे पहले कोरोना वायरस 2019 में आया था और उस समय तो पुरे देश भर में तबाही मचा रखी थी और अपने देश के अलावा भी की देशों में कोरोना वायरस का दबदबा बना हुआ था।

जब कोरोना वायरस पहली बार आया था उस समय तो लोगों कि हालत खराब हो गई थी क्योंकि उस समय ना तो कोई घर से बाहर कमाने जा सकता था और ना ही कुछ और काम कर सकता था क्योंकि सरकार ने पुरी तरह से Lockdown कर दिया था। तो उस समय कहीं बाहर भी नहीं जा सकता था तो जो गरीब व्यक्ति है जो रोज कमाता खाता है उसको तो 

बहुत दिक्कत हो रही थी। और फिर कुछ दिन ठिक रहने के बाद फिर दूसरी लहर कोरोना का 

आ गया था तो उसमें भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था लेकिन बहुत प्रयास के बाद डॉक्टर ने कोरोना वायरस का दवाई निकाल दिया था और अब कोरोना वायरस का डोज लेने के बावजूद भी अब तिसरा लहर आ चुका है तो मैं आप लोगों को बता दूं कि आप अच्छे से रहें मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो।


    कोरोना वायरस से निवारण


  1. सबसे पहले मुंह में हमेशा मास्क लगाएं।

  2. सेनिटाइजर का उपयोग करें

  3. किसी बाहर व्यक्ति से दूरी बना के रखें।

  4. काडा को पिए ।




कोरोना वायरस से देश में बहुत लोगों कि मृत्यु हो चुकी है और हो रही है। और अब एक 

नया वायरस आ गया है जिसका नाम ओमिक्रोन है। लेकिन ये वायरस कोरोना से खतरनाक नहीं है इसमें लोग ठिक हो जा रहें हैं। कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आज तक नहीं आया था इस वायरस ने पुरे देश को इधर से उधर    कर के रख दिया। यह वायरस कोई मामूली वायरस नहीं है।  क्योंकि ये वायरस बहुत सारे देश में हलचल मचा रखी है और आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ था कि ट्रेन और  हवाई अड्डा, पार्क आदि बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आज तक कभी बंद नहीं हुए थे लेकिन इस कोरोना वायरस के आने से सभी चीजों को बंद करना ही पड़ा।  

 

दोस्तों आप देखते होंगे कि आज भी लोग दिन भर दिन मरते ही रहते हैं और अभी भी वायरस को रूकने का नाम नहीं ले रहा है। दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि ये वायरस इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है क्योंकि कोई भी वायरस को इतना जल्दी खत्म नहीं किया जा सकता है ये वायरस कम से कम और दो से तीन सालों तक चलेगा।

आप लोगों को पता होगा कि देश का कैसा हाल हो गया था और तो और अपने खुद का हालत खराब हो गया था इसलिए कहता हूं कि फिर से अब ऐसा हालत ना हो और मैं इतना जरूर कहूंगा कि जब भी आपको जरूरी काम हो तभी आप घर से बाहर जाएं और अगर आप जब भी घर से बाहर निकले तो अपने मुंह में मास्क जरूर लगाएं और फिर घर आने के बाद अपने हाथों को साबुन या तो सेनिटाइजर से जरूर धोएं।


अगर अभी देखेंगे तो सभी को सर्दी और खासी हो रहा है और अगर किसी डॉक्टर के पास जाएंगे तो आपको वो बोलेगा कि कोरोना हो गया है और फिर आपको डाक्टर छुएगा भी नहीं क्योंकि सभी को ये वायरस हो सकता है ये बात नहीं है कि वो डॉक्टर है तो उसको सर्दी या खासी नहीं होगा ऐसा नहीं है ये वायरस किसी के भी संपर्क में आने से होता है।

इसलिए कहता हूं कि ये बिमारी होने के पहले ही हम अपना सुरक्षा कर लें। इसमें आपको हमेशा गर्म पानी पीना चाहिए, गर्म खाना खाने चाहिए, काडा, आदि चीजें हर रोज़ करें और बिमारी से दूर रहें। कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है इसलिए कहते हैं कि इस वायरस के चपैट में कभी भी ना आएं अगर ये बिमारी हो जाएगा तो आपके घर वाला भी आपको नहीं छुएगा। क्योंकि अगर आपके संपर्क में अगर कोई आ गया तो उसको भी हो जाएगा।


इसलिए दोस्तों मैं कहता हूं कि आप हमेशा मास्क लगा कर रहें, कहीं बाहर से आएं तो साबुन से हाथ धो लें या या सेनिटाइजर लगा कर धोएं। और आप हमेशा सुरक्षित रहें क्योंकि इसका सबसे अच्छा दवाई यही सब है।


और दोस्तो मैं एक बात ओर कहना चाहता हूं कि अभी तक जो भी कोरोना वायरस का डोज नहीं लिया है वो जरूर से जरूर लें क्योंकि वो आपको सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

और मेरे कहे बातों पर जरूर ध्यान दें।

            Best of luck

           


Comments

Popular posts from this blog

भाषा और बोली में अंतर हिन्दी और खोरठा। Difference between language and dialect.