पढ़ाई कैसे करें।
पढ़ाई कैसे करें।
पढ़ाई करते समय ऐसा अक्सर होता है कि पढ़े हुए शब्द याद नहीं रहता है या फिर पढ़ने के बाद कुछ टांपिक याद नहीं रहता है।आज पढ़ाई करने के इस बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स से आपके सभी पढ़ाई से संबंधित समस्या हल हो जाएंगे।
लेकिन उन सब से पहले कुछ ऐसे Natural Habits हमारे पास होते हैं जिन्हें या तो हमें छोड़ने पड़ते हैं या उन्हें हमें बदलने पड़ते हैं या कुछ नए आदत(Habits)
अपनाने पड़ते हैं।
सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि आखिर पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगता, मन नहीं लगने का आशय है कि
आप अपने आप को संतुष्ट नहीं करवा पाते हैं कि जो काम आप कर रहे हैं वो सही है या नहीं, जिससे आपका मन विचलित हो जाता है और आप चिंतन करने लगते हैं जिसके फलस्वरूप आपका ध्यान (Concentration) भंग हो जाता है।
वास्तव में पढ़ाई का मतलब तपस्या होता है, क्योंकि इसे पाने के लिए हम सभी को कड़ी तपस्या करना पड़ता है जो सहज नहीं होता है। इसलिए मेहनत करना आपका कर्तव्य है, लेकिन सही दिशा निर्देश में,जिसे आप यहां पढ़ेंगे।
पढ़ाई करने के तरीके प्रत्येक विधार्थी का अलग-अलग होता है लेकिन लक्ष्य लगभग समान होता है, इसलिए आपको भी सही दिशा-निर्देश के अनुसार पढ़ाई करना है।
आपने Notice किया होगा जब पढ़ाई करने बैठते होंगे तब उस समय आपके मन में अजीबो-गरीब विचार उत्पन्न होने लगते होंगे जिससे आपको Concentrate
करने में आपको काफि परेशानी होते होंगे। तो इस Condition में क्या करें। आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है जब भी आप पढ़ने बैठे तो अपने मन को एकत्रित करना है और सिर्फ अपने किताब पर ध्यान देना होगा। और फिर धीरे-धीरे ऐसा करने के बाद आदत हो जाएगा और फिर अभी भी आगे चलकर दिक्कत नहीं होगा।
पढ़ाई में मन लगाने के
बेहतरीन टिप्स
जब भी पढ़ाई करने बैठे तो फ्रेस हो जाएं।
आसान प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें।
पढ़ाई के दौरान शिक्षक कि बातों का विचार करें।
पढ़ाई का कोई लक्ष्य निर्धारित करें।
हमेशा टाईम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें।
कल्पना करने से बचें।
पढ़ाई का स्थान Change करें समय-समय पर।
आप पढ़ाई ऐसे जगह पे करें जहां कोई हल्ला-गुल्ला ना हो, शोर ना हो और जहां आपको शांति मिले, जहां आपको पढ़ने में मन लगे।
एकांत स्थान चुनें।
शांत वातावरण चुने। क्योंकि शांत वातावरण शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है जिससे पढ़ाई में मन लगने कि चांस बढ़ता है।
आज के जमाने में सभी लोगों का पढ़ना लिखना बहुत ही जरूरी हो गया है क्योंकि कि सब अब पढ़ाई-लिखाई के बिना कुछ भी काम नहीं होता है आप किसी भी काम को करने जाओ तो सबसे पहले पुछता है कि कितना पढ़े लिखे हों। इसलिए अभी के समय में पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी है।
आप शायद देखते होंगे कि गरीब परिवार हो या अमीर परिवार के लोग हो सब कोई पढ़ता है और सरकार आजकल पढ़ाई के मामले में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई है। हलांकि ऐसा होता है कि जो अमिर परिवार के लोग हैं वो अच्छे स्कूल यानि कि प्राइवेट स्कूलों में अपना नामांकन कराते हैं ताकि अच्छा पढ़ाई कर सके और गरीब परिवार के लोगों के पास उतना पैसा नहीं रहने के कारण वो अपना नामांकन एक सरकारी स्कूल में कराते हैं। और बहुत से ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि प्राइवेट स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है और सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई नहीं होती है। और तो और ऐसा भी लोग हैं जो सोचते हैं कि हमारे बच्चे ज्यादा तेज होंगे क्योंकि हम उन्हें प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे तेज़ नहीं होंगे। तो मैं एक बात बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि प्राइवेट स्कूल के बच्चे तेज़ हैं और सरकारी स्कूल के बच्चे तेज़ नहीं है चाहे जो बच्चे जिस किसी भी स्कूल में पढ़े उसका मायने नहीं रहता है। जो बच्चे अच्छे से मेहनत करे और अच्छे स्वभाव के साथ रहे, अच्छे संग- साथी के साथ रहे और मन से पढ़ाई करें। जो बच्चे शिक्षक के कहने के मुताबिक चलें और मां-बाप का कहना मानता हो वो बच्चे हमेशा तेज होते हैं और आगे बढ़ते हैं।
आप देख सकते हैं कि पढ़ाई के मामले में सरकार भी बच्चों को छात्रवृत्ति, ड्रेस, किताब सभी कुछ फ्री दे रही है और अब तो Online भी पढ़ाई होने लगा है। अगर आपको लगता है कि हम घर बैठे पढ़ाई करे तो आप अपने मोबाइल में भी Online पढ़ाई कर सकते हैं।
और आजकल तो बहुत सारे लोग सिर्फ Knowledge के लिए ही पढ़ाई करते हैं और कुछ लोग नौकरी के लिए भी पढ़ाई करते हैं।
अगर आपकी पढ़ाई पूरी हो गई है और आपको लगता है कि मेरे अंदर जो काबिलियत है वो दूसरे को पढ़ाई के माध्यम से से उसको अच्छे से पढ़ने का तरीका बताएंगे और मेरे अंदर जो पढ़ाई के बारे में जानकारी है उसे उस बच्चों को ग्रुप में सभी को पढायें। तो ऐसा करने से आपको बहुत ही शुकुन मिलेगा कि हम जितना भी आज तक पढ़ाई किए उसका फल मिल गया क्योंकि आज हमें पढ़ाने का मौका मिला।
आपके जानकारी के लिए एक बात दूं कि पढ़ाई कभी भी खत्म नहीं होती है। जब तक जिंदगी है तब तक पढ़ाई करता है पढ़ाई का कोई अंत नहीं है। आज के जमाने में पढ़ाई के बिना कुछ नहीं होना वाला अगर आप पढ़ें लिखे नहीं होंगे तो आप कहीं भी घुमने या कहीं कुछ काम से बाहर भी नहीं जा सकेंगे क्योंकि आपको तो पढ़ना आता ही नहीं है तो आप कुछ समान लेने ही गये तो कैसे लेंगे इसलिए बोलता हूं कि पढ़ाई जरूर करें ताकि कहीं भी आप जाएं तो आपको पढ़ने में या कुछ काम भी करने में दिक्कत नहीं होगी।
इसलिए मैं कहता हूं कि अगर आप पढ़ाई नहीं कर पाएं हैं तो कम से कम अपने बच्चों कि पढ़ाई जरूर करें ताकि उन्हें आने वाले समय में दिक्कत का सामना करना ना पड़े। क्योंकि पढ़ाई के बिना कुछ भी नहीं है और पढ़ाई कभी भी खत्म होने वाला भी नहीं है क्योंकि पढ़ाई का कोई अंत नहीं होता है। और मैं क्या कहूं मैं बह इतना ही कहना चाहता हूं कि पढ़ाई जरूर करें और अगर आपने सच्चे मन से, ध्यान से पढ़ाई करेंगे तो अपने जीवन में कुछ ना कुछ ज़रूर हासिल होगा।
Best of luck
Comments
Post a Comment