Computer (कम्प्यूटर) क्या है? जाने, Online कम्प्यूटर कैसे सिखें।
Computer (कम्प्यूटर) क्या है? जाने, Online कम्प्यूटर कैसे सिखें।
आज कल कम्प्यूटर का जमाना है अगर हम कहें तो कम्प्यूटर के बिना हमारी जिंदगी अधुरी है तो किसी हद तक सही भी होगा। आप जानते होंगे कि आजकल हर काम कम्प्यूटर या टेक्नोलॉजी के जरिए होता है। डिजिटल इंडिया का दौर होने से कम्प्यूटर या टेक्नोलॉजी का यूज दिन भर दिन बढ़ती ही जा रही है।
हम हमारे चारों ओर देखें तो कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी इन दो चीजों का बहुत ही महत्व है। चाहे फिर स्कूल, काॅलेज में एडमिशन लेना हो, जाॅब के लिए हो या कोई ऑनलाइन फाॅर्म भरना हो। सभी में कम्प्यूटर कि आवश्यकता है। कोरोना वायरस के चलते कम्प्यूटर का उपयोग ओर बढ़ता जा रहा है। तथा कम्प्यूटर से संबंधित वैकेंसी निकलती जा रही है।
Table of contents ( Computer course)
वेब डिजाइनिंग
वीएफएक्स एंड एनीमेशन
टैली (Tally)
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एंड टाइपिंग कोर्स
साइबर सिक्योरिटी कोर्स
सोफ्टवेयर इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन आईटी एंड कम्प्यूटर साइंस
हार्डवेयर मेंटेनेंस
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
कम्प्यूटर नेटवर्किंग
फोटो शोप
बीटेक
बीसिए
कम्प्यूटर साइंस में बीए
कम्प्यूटर साइंस में बीएससी
ग्राफिक डिजाइनिंग
एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट etc.)
वेब डिजाइनिंग
वेब डिजाइनिंग में वेब का मतलब होता है वेबसाइट वेब डिजाइनिंग कोर्स में आपको वेबसाइट बनाना, वेबसाइट
को मैनेज करना, वेबसाइट के लिए डेटाबेस बनाना आदि सिखाया जाता है। वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आप अच्छी जाॅब पा सकते हैं। परंतु उसके लिए
आपको अच्छी प्रैक्टिस कि आवश्यकता होगी। वेब डिजाइनिंग के दो पार्ट होते हैं। पहला फ्रंटेंड वेब डिजाइनिंग ( Front end web designing) और दूसरा बैकऐंड वेब डिजाइनिंग (Backend Web designing)। यह कोर्स कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा करके, बीसीए कोर्स करके या बीटेक करके भी कर सकते हैं। इस कोर्स में आप अपनी स्किल्स को जीतना बढ़ाएंगे उतना ही अच्छी और ज्यादा सैलरी वाली जाॅब मिल पायेगी।
वीएफएक्स एंड एनीमेशन
आजकल कार्टूंस, वीडियो गेम्स, 3D Movies आदि का प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया है। वीएफएक्स एंड एनीमेशन का प्रयोग आजकल Movies and Videos
में भी किया जाता है। इसके द्वारा चित्रों को भव्य रूप दिया जाता है। कई टेलिविजन शो में स्टेज़ परफार्मेंस के वक्त भी एनीमेशन का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा परफार्मेंस, फिल्म, गानों, कार्टूंस आदि में चार चांद लग जाते हैं। फिल्मों में कई जगह इमारतों या लोगों कि जगह एनीमेशन का प्रयोग किया जाता है और हमें लगता है कि वह रियल है। इस कोर्स को करने के लिए 10th और 12th में 50% से ज्यादा नंबर से उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम तथा इंटरव्यू भी लिया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद एनिमेटर, आर्ट डायरेक्टर, फिल्म और वीडियो एडिटर तथा 3D एनिमेटर कि जाॅब कर सकते हैं। यह जाॅब आपकी प्रैक्टिस और आपकी स्किल्स पर डिपेंड होती है। यह ऑनलाइन भी सिखाया जाता है।
टैली (Tally)
टैली का आविष्कार Tally solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया गया था। कई जाॅब में टैली का कोर्स अनिवार्य होता है। टैली कोर्स एकाउंटिंग से संबंधित होता है। आजकल की माॅल, शोरूम तथा होटल में पक्का बिल दिया जाता है। यह बिल टैली के साॅफ्टवेयर के द्वारा बनाया जाता है। तथा जिसने टैली का कोर्स किया होता है जाॅब करता है। इसे सिखने में ज्यादा समय कि आवश्यकता नहीं होती कुछ महीनों में ही हम इसे सिख सकते हैं। टैली सिखाने के लिए कई वीडियोस ऑनलाइन भी उपलब्ध है। तथा ऑनलाइन भी इस कोर्स को सिखाया जाता है।
साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग
साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग यह एक डिग्री कोर्स होता है।
तथा इसके साथ साथ डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस में भी यह सब्जेक्ट होता है। साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग से तात्पर्य है कि ऐसे इंजीनियर जो साॅफ्टवेयर को यूजर के जरूरत के अनुसार बनाते हैं तथा विकसित करते हैं।
साॅफ्टवेयर इंजीनियर कहलाते हैं। तथा साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए हमें साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करना होता है। और यदि हम अपनी प्रैक्टिस और मेहनत इसमें देते हैं और अपनी स्किल्स को डेवलप कर लेते हैं तो उसमें लाखों रूपयों का पैकेज भी मिलता है।
साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग में साॅफ्टवेयर तथा एप्लिकेशन से जुड़ी छोटी से बड़ी सारी बातें सिखाई जाती है। यदि आप भी साॅफ्टवेयर बनाना चाहते हैं, और अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करना आवश्यक है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
आज का दौर डिजिटल इंडिया का दौर हो गया है। आजकल सभी ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन चीजें खरीदने और पढ़ने के शौकीन होते हैं तथा यह बहुत ही आसान भी होता है। इसी के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग कि जरूरत भी बहुत बढ़ गई है। डिजिटल मार्केटिंग बनने के लिए हमें डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना आवश्यक है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद हम निजी या स्वयं भी एडवरटाइजिंग, यूट्यूब तथा अन्य के जरिए पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में कई कोर्स शामिल हैं। जैसे- सर्च इंजन, ऑप्टिमाइजेशन, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग तथा सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि। इस कोर्स को करके हम घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं। परंतु उसमें स्किल्स और मेहनत कि आवश्यकता होगी। यह सर्टिफिकेट कोर्स भी है हम 3 से 6 महीने का कोर्स करके भी डिजिटल मार्केटिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स ऑनलाइन भी सिखाया जाता है।
एंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट
आज कि दुनिया में हर व्यक्ति के पास एंड्रॉयड होता है।
तथा वह रोज एक नए ऐप का इस्तेमाल करता है। इसी
को देखते हुए आज की दुनिया में एंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट एक बेहतर करियर विकल्प आपके लिए हो सकता है। इसमें आप करियर बना सकते हैं। एंड्रॉयड ऐप डेवलपमेंट का कोर्स करने के बाद छोटी से बड़ी अनेक जाॅब्स आपके लिए होती है। यह कोर्स अभी बहुत प्रचलन में है। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना चाहिए तथा आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा कम्प्यूटर के बेसिक की अच्छी समक्ष होनी चाहिए। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने के लिए ऊपर बताए गए बीटेक, डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस आदि कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को की इंस्टीट्यूट द्वारा ऑफलाइन भी कराया जाता है।
तो दोस्तों मैं आप सभी को बताता हूं कि अगर आप मेरे बताते हुए कोर्स करेंगे तो उससे दो फायदा हो सकता है आपको पहला यह है कि आप कम्प्यूटर भी सिख लेंगे और उसके बारे में सारी जानकारी भी मिल जाएगा कि कम्प्यूटर को क्या है, इसे कैसे सिखा जाता है,कम्प्यूटर को यूज कैसे किया जाता है आदि। और दूसरा फायदा यह है कि अगर आप इनमें से कोई भी कोर्स करेंगे तो आपको जानकारी होगी और आप पैसे भी कमा सकते हैं। इससे आप घर बैठे ऑनलाइन कम्प्यूटर भी सिख सकते हैं।
Best of luck
Comments
Post a Comment