Hindi Shayari
Hindi Shayari
1. डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर।
2. परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की,
वो खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की,
हौंसला जो रखते हैं आसमानों को छुने की,
उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की।
3. हर दर्द कि एक पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों कि मेहमान होती है,
वहीं बदलते हैं रूख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है।
4. ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता,
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
5. समुंदर के किनारे कभी खड़ा होकर देखिए,
जिंदगी को कभी आज़मा कर देखिए,
आंधियां खुद ब खुद मोड़ लेगी अपना रास्ता,
आंधियों में कभी दीपक जला कर देखिए।
6. रात सुबह का इंतजार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतजार नहीं करती,
जिंदगी में कभी खुशी मिले तो हंस लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक्त का इंतजार नहीं करती।
7. जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथौड़े कि चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
8. आंसू पोंछ कर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे,
ऐसे गुरु पर कैसे प्यार ना हो,
जिस गुरु ने जीना सिखाया है मुझे।
9. जिंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है,
जिंदगी में कोशिश करो आगे बढ़ने की,
क्योंकि किनारों पर तो सिर्फ शुरुआत होती है।
10. संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता,
मंदिर जाकर भगवान नहीं मिलता,
पत्थर तो लोग इसलिए पूजते हैं,
क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता।
11. जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है मंजिल,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
12. नदी जब किनारा छोड़ देती है,
राह कि चट्टानों को भी तोड़ देती है,
अगर चुभ जाए दिल में कोई भी बात,
तो जिंदगी के रास्ते और दिशा बदल देती है।
13. क्या बनाने आये थे क्या बना बैठे,
कहीं मंदिर तो कहीं मस्जिद बना बैठे,
हमसे तो जात अच्छी है परिंदों की,
कभी मंदिर पर तो कभी मस्जिद पर जा बैठे।
14. मंजिलें इंसान के हौसले आजमाती है,
सपनों के परदे आंखों से हटाती है,
तू हिम्मत मत हारना ऐ मेरे दोस्त,
क्योंकि इंसान गिर कर ही चलना सिखती है।
15. वक्त कहता है कि फिर नहीं आऊंगा,
तेरी आंखों को फिर ना रूलाऊंगा,
जीना है तो इस पल को जी लो,
शायद मैं कल तक ना रूक पाऊंगा।
16. जिंदगी कांटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाये वहीं इंसान हैं।
17. जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए,
जिंदगी में कुछ पाना तो नसिब कि बात है,
मगर उसे चाहो इतना कि भगवान देने को मजबूर हो जाए।
18. आसानी से कुछ ना मिले तो उदास मत होना,
मिल जाएगा सब तो फिर कोशिश क्या करोगे,
सपने सब हकिकत नहीं होते,
अगर होंगे सब हकिकत तो फिर कहां देखोगे।
19. कितनों कि तक़दीर बदलनी है तुम्हें,
कितनों को रास्तों पे लाना है तुम्हें,
अपने हाथ कि लकिरो को मत देखो,
क्योंकि इसके आगे जाना है तुम्हें।
20. जो सफ़र कि शुरुआत करते हैं,
वो मंजिल को पार करते हैं,
एक बार चलने का हौंसला रखो,
मुसाफिरों का तो रास्ते इंतजार करते हैं।
21. वक्त से लड़ कर अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपना तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा उसकी कभी ना सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपना लकिर बदल दे।
22. जीवन में पीछे देखो, अनुभव मिलेगा
जीवन में आगे देखो,आशा मिलेगी
दायें - बायें देखो,सत्य मिलेगा
स्वयं के अंदर देखो तो परमात्मा और आत्मविश्वास मिलेगा।
23. जिंदगी जब भी रूलाये तो,
इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे,
निकले ना आंसू आंखों से कभी,
किस्मत भी मजबुर होकर आपको हंसाने लगे।
24. संत कि जाती नहीं होती,
आकाश का घुमाव नहीं होता,
भूमि का तौल नहीं होता और,
पारस का कोई मोल नहीं होता।
Comments
Post a Comment