Hindi Shayari
Hindi Shayari
1. कली बेंच देगें चमन बेंच देगें,
धरा बेंच देगें गगन बेंच देगें,
कलम के पुजारी अगर सो गए तो...
ये धन के पुजारी वतन बेंच देगें।
2. शिव के ज्योति से प्रकाश बढ़ता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार ,
कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है।
3. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव के चरण में,
बने उस शिव के चरणों कि धुल,
आओ मिल के चढ़ाये हम श्रृद्धा से फुल।
4. मोहब्बत का नतीजा,
दूनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफ़ा देखा।
5. गुलाम बनकर जिओगे तो,
कुत्ता समझकर लात मारेगी तुम्हें ये दुनिया,
नवाब बनकर जिओगे तो,
सलाम ठोकेगी ये दुनिया...
"दम" कपड़ों में नहीं,
जिगर में रखो...
6. कोई खुशियों कि चाह में रोया ,
कोई दुखों कि पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का...
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया।
7. मौत एक सच्चाई है उसमें कोई ऐब नहीं,
क्या लेकेे जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं।
8. आंखों से बरसात होती है,
जब आपकी याद साथ होती है,
जब भी busy रहे मेरा call
तो समझ लेना
तेरी भाभी से बात होती है।
9. करो कुछ ऐसा दोस्ती में
कि 'Thanks & Sorry' Words बे-ईमान लगेे
निभाओ यारी ऐसे कि 'यार को छोड़ना मुश्किल'
और दुनिया छोड़ना आसान लगे...
10. जीवन स्वयं व्यापार बना है
मोल- तोल का भाव बना है
क्रय- विक्रय जो करना चाहो
इसके वास्ते संसार बना है
फिर भी कुछ अनमोल है इसमें
जिसका कोई मोल नहीं
भक्त कि भक्ति हो
हो साकी कि हाला
दाम से नहीं मिलती
सम्मान से मिलती मधुशाला।
11. जो जीते वो सिकंदर,
जो हारे वो जेल के अंदर,
जो ये Status Share करे उसको
जादू कि झप्पी,
और जो ना करे उसको,
"आसाराम बापू" कि पप्पी.
सोच लो अब...
12. फुल हो तुम मुरझाना नहीं
अपने इस दोस्त को कभी भुलाना नहीं
जब तक हम जिंदा हैं ये दोस्त
कभी किसी से घबराना नहीं।
13. सूरज आग उगलता है
सहना धरती को पड़ता है
मोहब्बत निगाहें कराती है
सहना दिल को पड़ता है।
14. हर पल में खुशी देती है मां,
अपनी जिंदगी से जीवन देती है मां,
भगवान क्या है!!! मां कि पूजा करो जनाब,
क्योंकि भगवान को भी जन्म देती है मां।
15. हमनें हर शाम चिरागों से सजा रखी है,
मगर शर्त हवाओं से लगा रखी है,
ना जाने कौन सी राह से मेरे सांई आ जाए,
हमने हर राह फुलों से सजा रखी है।
16. प्यार करो तो धोखा मत देना,
प्यार को आंसुओं का तोहफा मत देना,
दिल से रोए कोई तुम्हें याद करके,
ऐसा किसी को मौका मत देना।
17. दिल में हमारी याद रखना,
चेहरे पर मुस्कुराहट रखना,
कभी कोई तुम्हें हरा ना सके,
ऐसा अपना तुम मुकाम रखना।
18. तेरा सपना क्यों पुरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के होते हैं कर्म अच्छे,
उस के जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता।
19. क्यों डरें कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा,
बढ़ते रहे मंजिल कि ओर हम,
कुछ नहीं मिला तो क्या हुआ,
तजुर्बा तो नया होगा।
20. जमीं से जुड़कर आसमां कि बात करो,
ख्वाब नहीं हकिकत से मुलाकात करो,
तूफ़ान से डरते हैं बुझदिल यारों,
शेर-दिल बन कर मुसीबत से दो-दो हाथ करो।
21. मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दूनिया से हरगिज़ मत करना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
22. मुश्किलें दिल के इरादे आज़माएंगी,
ख़्वाबो कि मुश्किलें निगाहों से हटाएंगी,
गिरकर हौंसला मत हारना ओ यार,
ये ठोकरे ही तुझे चलना सिखाएंगी।
23. अगर सिखना है दिये से तो जलना नहीं मुस्कुराना सिखों,
अगर सिखना है सुरज से तो डुबना नहीं रौशनी फैलाना
सिखो,
अगर पहुंचना है शिखर पर तो,
रास्ते पर चलना नहीं, रास्ते बनाना सिखो।
24. हर सपने को अपनी आंखों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत है आपकी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।
Comments
Post a Comment