जाने Share market (शेयर मार्केट) से पैसे कैसे कमाएं।

  जाने Share market (शेयर मार्केट) से पैसे कैसे कमाएं।


           


शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां से shares खरीदे जाते हैं। शेयर बाजारों में ख़ासकर दो तरह के ट्रैडर होते हैं। एक जो फंडामेंटल पर फोकस रखते हैं और दूसरा जो अटकलों पर फैसला करते हैं। इन दोनों में बुनियादी फर्क है। इसमें स्टाॅक कि किमत पर उनका नजरिया रहता है। इसमें बाजार से पैसा बनाने का अच्छा तरीका है। इसमें शेयर कि खरीद बिक्री को लेकर किसी खास तरह की सोच में ना रहें। कोई भी ट्रैडस स्टाॅक खरीदने या बेचने का फैसला ज्यादातर उनके परिचितों के प्रभाव में आकर करते हैं।


अगर उनके आस पास के सभी लोग किसी ख़ास स्टाॅक में निवेश कर रहे हैं, तो एक वह ट्रैडर भी उसी स्टाॅक में निवेश करता है। इस तरह कि स्ट्रैटजी से बचना चाहिए। लाॅंग टर्म में यह स्ट्रैटजी सही नहीं है।



स्टाॅक मार्केट में कभी भी जल्दबाजी ना‌ करें। शेयर के दाम बढ़ने से पहले खरीदना और गिरने से पहले तुरंत बेचने का फैसला आपको नुकसान करा सकता है।

अगर बाजार में पैसा कमाना है तो इस तरह के स्ट्रैटजी से बचें।


बाजार में अनुशासन बहुत ही जरूरी है। बाजार के इतिहास देखें तो बुल मार्केट में भी अधिकांश निवेशकों में डर होता है। शेयर मार्केट में हर रोज उतार चढ़ाव होते रहता है जिससे लोग अपनी कमाई डुबो देते हैं।

अगर लाॅंग टर्म में कमाई करना चाहते हो, तो निवेश का सिस्टमेटिक अप्रोच होना बहुत ही जरूरी है।


अगर आपका शेयर खरीदने-बेचने को लेकर इमोशंस  पर कंट्रोल नहीं है तो आप भारी नुक़सान करा सकते हैं।

जब बाजार में तेजी रहती है तो ट्रैडस  ज्यादा आकर्षित होते हैं और उस चक्कर में ग़लत शेयरों में पैसा लगा बैठते हैं। डर और लालच, ये दो ऐसे फैक्टर हैं, जिन पर शेयर में ट्रैडिंग के दौरान कंट्रोल होना चाहिए।


शेयर बाजार में निवेश को लेकर एक वास्तविक गोल रखें। इसमें निवेशकों को हमेशा लगता है कि उन्होंने जो निवेश किया है वह बेस्ट रिटर्न देगा। लेकिन अगर आपका फाइनेंशियल गोल रियलिस्टिक  नहीं है तो आप परेशानी में फंस सकते हैं।


अगर आप शेयर बाजार में निवेश कि शुरुआत कर रहे हैं तो हमेशा सरप्लस फंड ही निवेश करें। कभी भी लोन या कर्ज़ लेकर निवेश ना करें।

          

            


दोस्तों मैं आज आप लोग को बताते ‌है कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे ‌कमाएं जाते हैं। शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां कि आपको कभी बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है और कभी हानि भी हो सकता है। तो शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेना होगा कि शेयर मार्केट होता क्या है और उसमें पैसे कैसे लगाएं जाते हैं। अगर आपको सही जानकारी नहीं होगा तो आपके पैसे भी डुब सकते हैं।


तो चलिए दोस्तों मैं आप लोगों को बताता हूं कि शेयर मार्केट में पैसे कैसे ‌लगाएं। सबसे पहले मैं आप लोगों को ये बताता हूं कि शेयर मार्केट में आप जब भी shares को खरीदने का सोचें तो आप पहले अपने मोबाइल में उसके बारे में जान  लें ‌कि अगर अभी मार्केट में गिरावट है तो आप उस समय shares को ख़रीद कर रख सकते हैं और उसे तब बेचें जब मार्केट में चढ़ाव हो तो उस समय आप अपना shares को बेच सकते हैं जिससे आपको लाभ हो‌ सकता है और अगर सभी चीजों को नहीं जानेंगे और शेयर मार्केट में पैसे लगा देंगे तो आपको हानी भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर मैं आपलोगों को बताता हूं कि अगर कोई भी किसान किसी भी चीज का फसल उपजाता है तो उसमें जो उसका खर्च होता है उससे अधिक दामों में बेचना चाहता है तो जब भी मार्केट में अधिक मांग होता है उस चीज का तो किसान उसको अधिक दामों में बेचता है जिससे किसानों को फायदा होता है और अगर मार्केट में उस चीज का मांग नहीं है जो किसान ने उपजाया है तो किसान अगर बेचेगा तो कम दाम ही मिलेंगे क्योंकि उस चीज का मांग नहीं है मार्केट में इसलिए ऐसे में किसान को नुकसान हो जाएगा।


दोस्तों मेरा कहने का मतलब यह है कि आप भी उस किसान कि तरह से काम करें जैसे कि आप shares को मार्केट से तब खरीद जब देखें कि कम दाम चल रहा है और अपने shares को उस समय बेचे जब शेयर मार्केट में अधिक से अधिक दाम हो तब आपको फायदा होगा। अन्यथा अगर बिना जानकारी के वैसे ही लगा देंगे तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा।


       


दोस्तों मैं आज ये भी बता देता हूं कि अगर आप शेयर मार्केट के बारे में पुरी जानकारी ले लें और कब shares को खरीदना है और कब बेचना है उसके बारे में सभी चीजों को जान लें तभी आपको नुकसान नहीं होगा। अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। आप किसी भी चीज में कोई भी काम करें तो उसके बारे में पहले पुरी तरह से पता कर लें कि क्या है और कैसे उसमें काम करें कि उससे फायदा होगा तभी आपको लाभ हो सकता  है।


शेयर मार्केट में आज कल बहुत से लोग हैं जो इसमें अपना‌ shares खरीदते हैं और अधिक दाम होने पर बेचते हैं। हो सकता है आप अधिक दामों को‌ देख कर अपना shares बेचें और तुरंत मार्केट में गिरावट आ गया हो तो आपको नुकसान हो सकता है। शेयर मार्केट में ऐसा होते रहता है कि कभी आपको फायदा होगा तो कभी आपको नुकसान भी हो सकता है ऐसा नहीं है कि हर रोज़ आपको फायदा ही होगा। शेयर मार्केट एक तरह से जुआ है जैसे जुआ में कभी हार होता है तो कभी जीत होता है ऐसा ही शेयर मार्केट में भी होता है कभी आपको फायदा होगा तो कभी नुकसान भी हो सकता है।


दोस्तों मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर आप शेयर मार्केट में अपना shares खरीद कर बेचना चाहते हैं तो एक बार मेरे लिखे हुए शब्दों को जरूर पढ़ें और समझने की कोशिश करें। एक बार और मैं आप लोगों को बता देता हूं कि अगर आप शेयर मार्केट में shares को खरीदें तो पहले देख लें कि अगर दाम गिरा हुआ हो तो shares खरीद लें और तब ही अपना‌ shares को शेयर मार्केट में बेचें जब आप देख लें कि शेयर मार्केट में अधिक मांग हो उस चीज का जिस shares को आप खरीद कर रखें है और उसका दाम अधिक चल रहा हो तब आप अपना shares बेंच सकते हैं जिससे आपको फायदा हो सकता है।


दोस्तों मैं आप लोगों को बस इतना ही कहता हूं कि आप अगर शेयर मार्केट में पैसे कमाना चाहते हैं तो आप उसके बारे में पुरी जानकारी जान लें तभी आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करें और उससे पहले आप मेरे लिखे हुए शब्दों को एक बार जरूर से जरूर पढ़ें ताकि आपको कुछ शेयर मार्केट के बारे में अनुभव हो सके।

               Best of luck

Comments

Popular posts from this blog

भाषा और बोली में अंतर हिन्दी और खोरठा। Difference between language and dialect.