Technology (टेक्नोलॉजी) क्या है? अपने बेहतर भविष्य के लिए इसका उपयोग कैसे करें।
Technology (टेक्नोलॉजी) क्या है? अपने बेहतर भविष्य के लिए इसका उपयोग कैसे करें।
'टेक्नोलॉजी' इस शब्द को हम कई बार सुनते हैं। क्योंकि आज के युग को टेक्नोलॉजी युग भी कहा जाता है और टेक्नोलॉजी ने हम सब का जीवन काफी आरामदायक बना दिया है लगभग हर श्रेत्र में अब टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तव में इस टेक्नोलॉजी का मतलब क्या होता है। टेक्नोलॉजी का मतलब सिर्फ मोबाइल, इंटरनेट, गैजेट्स, कम्प्यूटर इतना ही नहीं होता है। क्योंकि टेक्नोलॉजी यह एक बहुत बड़ा क्षेत्र है और उसका अर्थ और विस्तार में उतना ही बड़ा होता है।
टेक्नोलॉजी का इतिहास ( History of technology)
पाषाण युग
प्राचीन युग
मध्यकालीन युग
औद्योगिक क्रांति
दूसरी औद्योगिक क्रांति
20 वीं सदी
21 वीं सदी
टेक्नोलॉजी के विभिन्न प्रकार (Types of technology)
इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी ( information technology)
कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी (Construction technology)
कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Communication technology)
ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी ( Transportation technology)
कृषि टेक्नोलॉजी ( Agriculture technology)
नेटवर्क टेक्नोलॉजी ( Network technology)
मेडिकल टेक्नोलॉजी ( Medical technology)
अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी (Space technology)
एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी (Entertainment technology)
एजुकेशन टेक्नोलॉजी (Education technology)
तकनीकों, कौशल, विधियों और वस्तुओं या सेवाओं के उत्पादन में या उद्देश्यों कि सिद्धि में उपयोग कि जाने वाली प्रक्रिया का योग है जैसे कि वैज्ञानिक जांच।
अभी तक अपने तेज दिमाग के दम पर मनुष्यों द्वारा विभिन्न प्रकार कि टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया गया है। पत्थर से हथियार बनाने से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी तक इंसानों ने प्राचीन समय से लेकर आज तक टेक्नोलॉजी में लाखों अविष्कार किए गए हैं। और भविष्य में भी टेक्नोलॉजी में इससे बेहतर अविष्कार हम इंसानों द्वारा किए जाएंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।
आधुनिक काल में भी हमारी व्यक्तिगत और कामकाजी जीवन दोनों में टेक्नोलॉजी कि भूमिका और प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और भविष्य में टेक्नोलॉजी का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ने वाला है। आधुनिक टेक्नोलॉजी कि अगर बात करें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Ai), 5G technology, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स जैसी कई टेक्नोलॉजी हम इंसानों द्वारा विकसित की गई है।
अब इंसान हर दिन अपने काम को किसी ना किसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जिस कारण इंसानों की काफी समय बच जाता है और टेक्नोलॉजी के वज़ह से जीवन भी काफी आसान हो गया है। टेक्नोलॉजी कि सबसे अच्छी परिभाषा यह है कि टेक्नोलॉजी मनुष्य द्वारा बनाई गई तकनीकों, उपकरणों और मशीनों का अध्ययन और परिवर्तन है।
असल में टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है जिसको हम रोजाना यूज़ करते हैं लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिनको Technology का हिंदी मतलब नहीं पता होता है इसलिए आपको बता दूं Technology का हिंदी अर्थ 'प्रौद्योगिकी' होता है।
किसी उद्देश्य के लिए विज्ञान का एक तरह से उपयोग करना उसे प्रौद्योगिकी ( Technology) कहा जाता है। मनुष्य के जीवन में हमेशा से टेक्नोलॉजी कि काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इंसान ने पाषाण युग से 21वीं सदी तक टेक्नोलॉजी का आविष्कार भी किया है। और उस टेक्नोलॉजी में समय-समय पर सुधार भी किया है।
1.पाषाण युग Technology कि शुरुआत होती है पाषाण युग से जब इंसान अपनी कुछ स्थायीकरण बस्तियां बनाकर रहने लगा था और इस युग में इंसानों ने कुछ छोटे मोटे उपकरणों का भी अविष्कार कर लिया था।
पाषाण काल में इंसानों ने पत्थर के हथियार और उपकरण, आग, कपड़ों जैसी मूलभूत तकनीकों का आविष्कार किया था।
2. प्राचीन युग प्राचीन सभ्यताओं के विकास के दौरान, प्राचीन तकनीक प्राचीन काल में इंजीनियरिंग में प्रगति हुई थी। इस काल में अफ्रीका, मेसोपोटामिया, मिस्र, भारतीय उपमहाद्वीप, चीन, फारसी साम्राज्य, मेसोअमेरिका और इंडियन क्षेत्र, हेलेनिस्टिक भूमध्यसागरीय और रोमन साम्राज्य जैसी विभिन्न सभ्यताओं द्वारा अनेकों टेक्नोलॉजी के अविष्कार हुए।
3. मध्यकालीन और मध्यकालीन प्रारंभिक और आधुनिक युग तक कई महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी का आविष्कार इंसानों द्वारा किया गया था
मध्यकालीन युग में अर्थव्यवस्था का विकास हुआ था और यही इस युग का बड़ा अविष्कार था।
4. औद्योगिक क्रांति यह वो समय था जब आधुनिक युग कि शुरुआत हो रही थी, यह आधुनिक युग का शुरुआती समय था जिसमें कई टेक्नोलॉजी का जन्म हुआ। इस युग में कपड़ा, मशीनरी, खनन, धातु विज्ञान, भाप इंजन मशीन टूल्स जैसे कई महत्वपूर्ण अविष्कार इंसानों द्वारा किए गए।
5. दूसरी औद्योगिक क्रांति 19वीं शताब्दी में टेक्नोलॉजी में एक आश्चर्यजनक विकास देखने को मिलता है। 21वीं शताब्दी में ट्रांसपोर्टेशन, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में काफि विकास हुआ इसलिए इसे दूसरी औद्योगिक क्रांति भी कहा जाता है।
6. 20वीं सदी 19वीं सदी के अंत तक टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव हमें देखने को मिलता है क्योंकि 20वीं सदी में इलेक्ट्रॉनिक कंप्युटिंग और जेट इंजन सहित रेडियो और टेलिफोन जैसी महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा विकास हुआ।
7. 21वीं सदी आज हमलोग 21वीं सदी में जी रहे हैं और आज हम इंसानों के पास जो टेक्नोलॉजी है उनका शायद परिचय देने कि भी जरूरत नहीं है। 21वीं सदी कि शुरुआत में क्वांटम कम्प्यूटर, जीन थेरेपी, नैनो टेक्नोलॉजी, 3Dप्रिंटिंग, बायोइंजीनियरिंग / जैव प्रौद्योगिकी, परमाणु तकनीक जैसी टेक्नोलॉजी का विकास हुआ और अभी भी। इस सदी में रोज नई-नई टेक्नोलॉजी का विकास होता है जैसे- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Ai), रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग आदि।
टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रोद्योगिकी यानी टेक्नोलॉजी ज्ञान का अनुप्रयोग है और एक नया उत्पाद बनाना है।
इसका अविष्कार मानव ने प्रागैतिहासिक काल के आसपास किया था जब मानवों ने गुफाओं में आग लगाना शुरू कर दिया था। विज्ञान का अध्ययन कर नई तकनीक बनाने के सिद्धांत को इंजीनियरिंग कहा जाता है। टेक्नोलॉजी वह उत्पाद है जो इंजीनियरिंग के पुरा होने के बाद बनता है। इंजीनियरिंग नए और बेहतर उत्पाद बनाने के लिए संसाधनों और ज्ञान का उपयोग करता है।
इंजीनियरिंग कम विश्वसनीय है क्योंकि किसी उत्पाद को सटिक बनाने के लिए कई प्रयास करने पड़ते हैं।
टेक्नोलॉजी बड़े पैमाने पर उत्पादित होती है जबकि इंजीनियर का उत्पाद नहीं होता है। इंजीनियरिंग को अध्ययन का क्षेत्र माना जाता है। जबकि प्रोद्योगिकी उन अध्ययनों का अनुप्रयोग है। टेक्नोलॉजी एक ऐसी चीज है जो हमेशा से विवादों में रहती हैं क्योंकि कोई बोलता है कि टेक्नोलॉजी एक शाप है और इससे काफी नुकसान होते हैं तो कोई बोलता है टेक्नोलॉजी एक वरदान है और इससे काफी फायदे होते हैं। टेक्नोलॉजी को दोष नहीं दे सकते हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी का अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो ये एक अच्छी चीज है।
अगर हम टेक्नोलॉजी का सही से इस्तेमाल करें तो दूनिया में कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। अगर हमें बिना ऑफिस जाए कोई ऑफिस का काम करना है तो हम इंटरनेट कि सहायता से रिमोट वर्किंग कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी में हमारे कई काम ओटोमेटिक हो जाते हैं जिससे हमारी ऊर्जा और समय दोनों बच जाते हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में चल रही प्रगति का प्रमुख लाभ यह है कि ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है जिनसे हमारा काम काफी कम किमत में हो जाता है।
कम्युनिकेशन और नेटवर्क टेक्नोलॉजी से हम उन लोगों से जुड़ सकते हैं जो हमसे काफी दूर है।
सड़कें, रेलमार्ग, हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं जो कि हमें टेक्नोलॉजी से मिली है इनके कारण हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफि आसानी होती है।
टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा नुक़सान हमारे स्वास्थ्य पर हुआ है और टेक्नोलॉजी के कारण कई मानसिक बिमारियां लोगों को हो रही है। टेक्नोलॉजी के कारण इंसानों के ज्यादातर काम ओटोमेटिक हो गए हैं जिस कारण लोग बहुत ही आलसी होते जा रहे हैं।
दोस्तों इसलिए मैं कहता हूं कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है।
आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको फायदा होगा।
Comments
Post a Comment