आधार कार्ड क्या है जाने। आधार कार्ड से क्या लाभ है।

 आधार कार्ड क्या है जाने। आधार कार्ड से क्या लाभ है।

            


दोस्तों मुझे बहुत ही अच्छा लगा कि आप मेरे ब्लॉग पर आकर आधार कार्ड के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त किया। 


आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12अंकों कि एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा) जारी करता है। 


यह संख्या भारत में कहीं भी व्यक्ति कि पहचान और पते का पहचान होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यूं.आई.डी.ए.आई की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई- आधार दोनों ही सामान्य रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बर्शेत वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग(जेंडर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है।


आधार कार्ड दूनिया कि सबसे बड़ी बाॅयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है। विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पाॅल रोमर ने आधार को "दूनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम" के रूप में वर्णित किया। निवास का सबुत माना जाता है और नागरीकता का सबुत नहीं। आधार कार्ड स्वयं भारत में निवास के लिए कोई अधिकार नहीं देता है। जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भुटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है। तुलना के बावजूद, भारत कि आधार परियोजना संयुक्त राज्य अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर कि तरह कुछ नहीं है क्योंकि इसमें अधिक उपयोग और कम सुरक्षा है।


आधार कार्ड अपडेट (अद्यतन) कैसे करें


आप अपना आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट कर सकते हैं या खो गए आधार कार्ड पूर्ण पर्याप्त कर सकते हैं। ये डाउनलोड किया गया आधार कार्ड पुर्णत: वैध होगी।


केवल वे व्यक्ति जिन्होंने आधार कार्ड के साथ अपना वैध मोबाइल नंबर जोड़ा है। वे इसे ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। चूंकि ऑनलाइन लेन-देन OTP प्रमाणित है, इसलिए आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना अनिवार्य हो जाता है।


यदि आप अपडेशन के लिए ऑनलाइन स्वयं सर्विस अद्यतन (अपडेट) पोर्टल(SSUP) का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपने जनसांख्यिकीय वितरण (नाम, पता, जन्म कि तारिख (DOB), लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल) को अद्यतन (अपडेट) कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि इस सेवा का उपयोग करते समय आपका मोबाइल नंबर आधार में पंजीकृत होना चाहिए।


        आधार कार्ड के लाभ


  • आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति कि जीवन भर कि पहचान है।

  • आधार कार्ड से आपको बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी या गैर-सरकारी सेवाओं कि सुविधाएं प्राप्त में सुविधा होगी।

  • कियाफती तरीके या सरलता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।

  • सरकारी एवं निजी डाटा बेस में से डुप्लीकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एवं ठोस प्रयास।

  • एक क्रम-रहित (रैण्डम) उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।

  • आधार कार्ड एक 12अंकों कि प्रत्येक भारतीय कि एक विशिष्ट पहचान है (बच्चों सहित) मात्र एक अन्य कार्ड।

  • भारत के प्रत्येक निवासी कि पहचान है। प्रत्येक परिवार के लिए हर व्यक्ति को आधार कार्ड होना आवश्यक है।

  • डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति कि विशिष्ट पहचान सिद्ध करता है। जाति, धर्म और भाषा के आधार पर सूचना एकत्र नहीं करता।

  • यह एक स्वैच्छिक सेवा है जिसका प्रत्येक निवासी फायदा उठा सकता है चाहे वर्तमान में उसके पास कोई भी दस्तावेज हो। प्रत्येक भारतीय निवासी के लिए अनिवार्य है जिसके पास पहचान का दस्तावेज हो।

  • प्रत्येक व्यक्ति को केवल एक ही विशिष्ट पहचान आधार नंबर दिया जाएगा। एक व्यक्ति मल्टीपल पहचान आधार नंबर प्राप्त कर सकता है।

  • आधार वैश्विक इन्फ्रास्ट्रक्चर पहचान प्रदान करेगा जो कि राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि जैसी पहचान आधारित एप्लिकेशन द्वारा भी प्रयोग में लाया जा सकता है। आधार अन्य पहचान पत्रों का पहचान लेगा।

  • यू.आई.डी.ए.आई किसी भी तरह के पहचान प्रमाणीकरण से संबंधित प्रश्नों का हां/ना में उत्तर देगा। यू.आई.डी.ए.आई की सूचना पब्लिक और प्राइवेट एजेंसी ले सकेंगी।



आधार कार्ड कि आवश्यकता और उपयोग


आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है। आधार कार्ड के महत्व को बढ़ाते हुए भारत सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं जिसमें आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो वह काम होना मुश्किल होगा। इस कार्ड को कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता है जिसका है वहीं इसका इस्तेमाल कर सकता है, जबकि राशनकार्ड समेत कई और दूसरे प्रमाण पत्र के साथ कई तरह कि गड़बड़ियां हुई है और होती रहती है।


पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।


  • जन धन खाता खोलने के लिए।

  • एलपीजी कि सब्सीडी पाने के लिए।

  • ट्रैन टिकट में छुट पाने के लिए।

  • परीक्षाओं में बैठने के लिए (जैसे- आईआईटी, जेईई) के लिए।

  • बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिए।

  • डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र(लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए आधार जरूरी है।

  • बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड।

  • डिजिटल लाॅकर के लिए आधार जरूरी।

  • संपत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड ज़रूरी कर दिया गया है।

  • छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।

  • सिम कार्ड खरीदने के लिए ‌भी आधार कार्ड मांगता है।

  • बैंक से लोन लेने के लिए भी आधार कार्ड मांगता है आदि।




तो दोस्तों मैं आप लोगों को बता देता हूं कि आजकल आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हो गया है क्योंकि आज के जमाने में आप कोई भी काम करने जाओ तो सभी जगह आधार कार्ड मांगता है। आधार कार्ड आपका एक पहचान पत्र है इससे आपकी पहचान होती है कि आप कहां से हो और नाम वगैरह बहुत सारे लोग जो अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाये हैं वो जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड बना लें। ताकि आपको आगे चलकर दिक्कत का सामना ना करना पड़े। क्योंकि आज के जमाने में आप कहीं भी जाओ तो आधार कार्ड देखने को मांगता है और अगर आप अपने साथ में आधार कार्ड नहीं रखें है तो उसका नंबर ज़रूर ही याद रखें या कहीं लिखकर अपने साथ रखें। क्योंकि क्या पता कहीं आपको किसी भी चीज का काम करना हो और उसमें आधार कार्ड का नंबर मांग दिया हो तो आप अपने साथ नंबर को लिखकर या याद रखें हो तो उस जगह आपका काम हो सकता है और अगर आपको नंबर याद ही नहीं हो या कहीं लिखकर नहीं रखें हैं अपने आप या आधार कार्ड भी आपके साथ नहीं है तो आपका वो काम नहीं होगा। 


तो दोस्तों इसलिए मैं कहता हूं कि आप। कहीं भी जाएं तो आधार कार्ड का नंबर या आधार कार्ड अपने साथ जरूर लेके जाए।


Comments

Popular posts from this blog

भाषा और बोली में अंतर हिन्दी और खोरठा। Difference between language and dialect.