सरकार ने दो दिन पहले इंटरनेट कनेक्शन बंद क्यों किया जाने उसका कारण क्या है? गिरिडीह समेत कई जिलों में इंटरनेट कनेक्शन बंद रहा दो दिनों तक।
सरकार ने दो दिन पहले इंटरनेट कनेक्शन बंद क्यों किया जाने उसका कारण क्या है? गिरिडीह समेत कई जिलों में इंटरनेट कनेक्शन बंद रहा दो दिनों तक।
दोस्तों तो चलिए मैं आज आपलोगों को बताता हूं कि सरकार ने दो दिनों तक इंटरनेट कनेक्शन बंद क्यों कर दिया था। जबकि इंटरनेट कनेक्शन के बिना कोई भी काम नहीं होता है। गिरिडीह जिला समेत और कई
जिलों में इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया था।
सोमवार अहले सुबह से इंटरनेट सेवा बंद कर दिए जाने के कारण गिरिडीह जिला ठहर गया। इससे हर वर्ग परेशान और बैचेन रहा। लोग फोन कर एक दूसरे से इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण जानने में लगे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार अहले सुबह लोगों कि नींद खुली तो इंटरनेट सेवा बंद मिली। इंटरनेट काम करते नहीं दिखा तो लोगों को लगा कि इंटरनेट कंपनियों में तकनीकी गड़बड़ी होगी। लेकिन जब मोबाइल में कंपनियों का मैसेज आना शुरू हुआ कि सरकार के निर्देशानुसार अगली सुचना आने तक इंटरनेट कि सेवा बंद कर दी गई है। दस-दस मिनट बाद कई बार इंटरनेट संबंधी मैसेज मिलने के बाद लोगों ने यह पता करना शुरू किया कि सरकार ने ऐसा क्यों किया है। लोग अपने-अपने जान पहचान वाले लोगों से संपर्क कर सच्चाई पता करने में जुट गए। इसके बाद तरह तरह कि अफवाह भी सामने आने लगे।
जाने किस कारण से सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दिया।
चूंकि रविवार रात ज्यादातर जगहों पर मां शारदे कि प्रतिमा का विसर्जन था इसलिए मन में कई तरह कि बात चल रही थी। लेकिन गिरिडीह जिलें में तिसरी प्रखंड के पलमरूआ में दो समुदायों में रविवार शाम कहा- सुनी हुई थी। जिसे बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों समुदायों के बुद्धिजीवियों से बात कर सुलझा लिया था। इसलिए गिरिडीह इसका कारण नहीं था।
बाद में इधर-उधर से लोगों को खबर मिली कि हजारीबाग जिला के बरही व कोडरमा के मरकच्चो में
दो समुदायों में तिखी झड़प के बाद पथराव, हत्या और उसके प्रतिरोध में आगजनी हुई है। मैसेज वायरल ना हो इसलिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था।
हजारीबाग जिला के बरही अनुमंडल धनबाद रोड स्थित दुलमुहा गांव में आपसी झगड़े में नयीटांड निवासी सतेंद्र पांडेय का पुत्र रूपेश पांडेय (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार शाम चार बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी एक युवा ने बताया कि रूपेश पांडेय बेहोश कि हालत में पड़ा हुआ था। मोटरसाइकिल से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इधर रूपेश कि घायल होने कि खबर सुनकर नयीटांड गांव के लोग बरही अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने वालों में दर्जनों लोग शामिल थे। सभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। आक्रोशित भीड़ ने दुलमुहा गांव स्थित घरों में आग लगाने कि कोशिश की। और कई लोगों की तो मोटरसाइकिल में भी आग लगा कर जला दिया। और यह मामला पुरा गंभीर हो गया क्योंकि वहां एक आदमी का मृत्यु हो गया था। जब मामला पुलिस से भी नहीं लिपट पाया तो सरकार ने सोचा कि कहीं ये खबर पुरा फैल नहीं जाए और अगर ऐसा होता है तो बहुत ही ज्यादा नुकसान होगा। इसलिए सरकार ने दो दिनों तक गिरिडीह जिला समेत कई अन्य जिलों में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दिया ताकि लोगों को ये खबर का पता ना चले। लेकिन सरकार ने उन अपराधियों को सजा नहीं दिया और ना ही रुपेश पांडेय जिसका मृत्यु हो चुका है उसको इंसाफ दिला पाया।
इंटरनेट काम नहीं करने से क्या-क्या आई दिक्कतें।
इंटरनेट सेवा बंद कर दिये जाने के कारण ज्यादातर बैंकों में लेन-देन प्रभावित हुआ।
इन कारण से करोड़ों का कारोबार ठप रहा।
ऑनलाइन परीक्षा में दिक्कत हुई।
पढ़ाई में दिक्कत हुई।
वर्क फ्राॅम होम में दिक्कत हुई।
डीलरों के द्वारा राशन वितरण में दिक्कत हुई।
अखबार छापने में दिक्कत हुई।
साइबर कैफे में दिक्कत हुई। आदि
ऐसे कई काम- काज जो कि इंटरनेट के बिना नहीं होता है पूरी तरह से ठप रहा। सोशल मीडिया से लोगों को किसी प्रकार का संवाद नहीं मिल सका। इस कारण भी लोग दिन भर परेशान दिखे। इंटरनेट नहीं चलने के कारण व्यापारिक कार्य भी प्रभावित हुआ। ऑनलाइन धंधा करने वाली कंपनियों को ना ऑर्डर दिया जा सका और ना ही ऑर्डर का प्लेसमेंट हो सका।
तो दोस्तों मैं आप लोगों को एक बात और भी बता देता हूं कि आज तक कभी भी कोई भी पार्टी का सरकार क्यों ना हो। किसी ने आज तक कभी भी इंटरनेट सेवा बंद करने का काम नहीं किया क्योंकि सभी लोग जानते हैं कि आजकल कोई भी काम इंटरनेट कनेक्शन के बिना नहीं होता है और आने वाले समय में बिना इंटरनेट सेवा का कुछ भी काम नहीं होगा। तो सरकार को समझना चाहिए कि इंटरनेट सेवा बंद करने से लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। ये बात नहीं है कि हजारीबाग वाला खबर किसी को भी पता नहीं है। बल्कि इंटरनेट सेवा बंद रहने के बावजूद भी ये खबर सभी लोगों को पता हो गया था। तो मैं सरकार से ये कहना चाहता हूं कि आपको इंटरनेट सेवा बंद कर के क्या फ़ायदा नज़र आया। इसमें तो कोई फायदा आपको हुआ ही नहीं क्योंकि जिसके लिए आप इंटरनेट सेवा बंद किए थे वो बात तो सभी जन्ता को पता चल ही गया। अगर आप इंटरनेट सेवा बंद किये थे और कोई भी व्यक्ति को ये बात पता नहीं चलता तब आपका जीत होता लेकिन आप इंटरनेट सेवा बंद कर दिए उसके बावजूद लोगों को ये खबर का पता पुरा फैल गया और इसमें आप
हार गए। और ऐसा काम करने से आपके ऊपर से जन्ता लोगों का भरोसा उठ गया और आपको इसके लिए बहुत ही ज्यादा नुकसान होगा जो कि आप कभी ये बात सोच नहीं सकते हैं। आपके ऊपर अभी भी जन्ता लोग भरोसा कर सकते हैं इसके लिए आपको बस हजारीबाग जिला के बरही में हुए दंगे में जो रूपेश पांडेय को जान से मार दिया गया उसको इंसाफ दिला दिजिए और हत्यारों को फांसी कि सजा सुनाई जाए। ऐसा करने से आपके ऊपर लोगों को थोड़ा बहुत भरोसा हो सकता है।
तो दोस्तों मैं आप लोगों को भी ये बात कहता हूं कि हजारीबाग जिला के बरही अनुमंडल के दुलमुहा गांव के रूपेश पांडेय को जिसने भी मारा है उसे फांसी कि सजा सुनाई जाए और रूपेश पांडेय को इंसाफ मिलना चाहिए। तो दोस्तों मैं चाहता हूं कि आप लोग भी मेरे सपोर्ट में आए।
Comments
Post a Comment